Home ताजा हलचल Covid 19: फिर धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटो में...

Covid 19: फिर धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटो में 14,348 नए मामले दर्ज

0

वैश्विक महामारी की रफ़्तार में उतार चढ़ाव लगा ही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 14,348 नए मामले सामने आए.

उधर देश में महामारी के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,61,334 लाख हो गए हैं. जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 805 लोगों की मौत हुईं. इसके अलावा 13,198 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,36,27,632 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोरोना के कुल 3,42,46,157 केस हैं.

एक नजर यहाँ भी

कुल मामले: 3,42,46,157
सक्रिय मामले: 1,61,334
कुल रिकवरी: 3,36,27,632
कुल मौतें: 4,57,191
कुल वैक्सीनेशन: 1,04,82,00,966

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version