Home ताजा हलचल Covid 19: भारत सरकार ने देशभर में कोरोना प्रतिबंधों को 30 नवंबर...

Covid 19: भारत सरकार ने देशभर में कोरोना प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाया

0

त्योहारी मौसम के कारण गृह मंत्रालय ने देश भर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है. त्योहारी मौसम देखते हुए माना जा रहा है कि केस में इजाफा हो सकता है, जिससे पहले वाली स्थिति खड़ी हो सकती है, क्योंकि पिछले साल भी त्योहारी सीजन में जबरदस्त उछाल आया था, जिसके बाद मार्च में लाडाउन की नौबत आ गई थी. इसलिए सरकार पहले लिए अलर्ट मोड पर आगयी है साथ ही आमजन को भी सतर्क रहने को कह दिया है.

देखा जाये तो फिर से देश में कोरोना वायरस के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 733 लोगों की मौत हो गई.

उधर कोरोना महामारी से बचने के लिए के टीकाकरण अभियान पर भी अच्छा जोर दिया जा रहा है. टीकाकरण अभियान में कोई रह न जाए, इसके लिए केंद्र सरकार अब अगले महीने ‘हर-घर दस्तक’टीकाकरण अभियान शुरू करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बुधवार तक कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गई. अब तक देश में 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version