Home ताजा हलचल दावोस सम्मेलन 2022: आज पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को करेंगे संबोधित

दावोस सम्मेलन 2022: आज पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम को करेंगे संबोधित

0
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व आर्थिक मंच यानी वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेगें. यह संबोधन भारतीय समय के अनुसार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे होगा. बता दें कि स्विट्जरलैंड के बेहद खूबसूरत शहर दावोस में हर साल यह सम्मेलन आयोजित किया जाता है. हालांकि कोरोना महामारी इसे दूसरी बार वर्चुअल मोड में करना पड़ रहा है.

WEF (वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम) की ओर से कहा गया है कि दावोस एजेंडा 2022 यह पहला वैश्विक मंच होगा जहां पर दुनियाभर के शीर्ष नेता अपनी सोच को साझा कर सकेंगे. इस कार्यक्रम की थीम द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड यानि दुनिया की स्थिति रखी गई है. 17-21 जनवरी तक चलने वाले इस खास सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फूमियो, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन समेत कई वैश्विक नेता अपना विचार रखेगें.

स्विट्जरलैंड के दावोस में 1971 में इसकी शुरूआत हुई थी. साल 1987 में इसका मौजूदा नामकरण विश्व आर्थिक मंच या वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम रखा गया था. हर एक साल दुनिया भर के नेता विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं. राष्ट्राध्यक्षों के अलावे बड़ी -बड़ी कंपनियों के प्रमुखों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लोग भी इसमें हिस्सा लेते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version