Home उत्‍तराखंड देहरादून: मल्टी नेशनल कंपनियों के खिलाफ केमिस्ट व्यापारियों ने किया विरोध...

देहरादून: मल्टी नेशनल कंपनियों के खिलाफ केमिस्ट व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, बंद रखीं दुकानें, जाने पूरा मामला

0

मल्टीनेशनल कंपनियों पर अनैतिक व्यापार का आरोप लगाते हुए आज दून के केमिस्ट व्यापारियों और उद्योग व्यापार मंडल ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान देहरादून के केमिस्ट व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद रखीं. और कांवली रोड पर एकत्रित होकर रिलायंस मार्ट के सामने प्रदर्शन किया. केमिस्ट व्यापारियों द्वारा रिलायंस स्मार्ट और अन्य ऑनलाईन कंपनी स्टोर के खिलाफ भारी रोष प्रकट किया गया.

दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि देहरादून के मझोले और छोटे कारोबारियों को बड़ी कंपनियां ऑनलाइन व्यापार कर भारी नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसे में स्मार्ट मेगा स्टोर के भीतर केमिस्ट की दुकान भी खोल दी गई. इसका केमिस्ट एसोसिएशन विरोध करती है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसे ही चलता रहा तो उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी.

रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत मल्होत्रा और मनीष नन्दा ने कहा कि यह बड़े ऑनलाइन स्टोर डिस्काउंट का प्रलोभन देकर दवाई उपलब्ध करवा रहे हैं, जिस कारण सभी केमिस्ट व्यापारियों के व्यापार पर भारी संकट आ गया है. यह ऑनलाइन स्टोर लोकल व्यापारियों को खत्म करने का बीड़ा उठा रखे हैं.

दून व्यापार मंडल के वक्ताओं ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियां अनैतिक तरीके से व्यापार कर रही हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version