Home उत्‍तराखंड देहरादून: सर्वे चौक से रोजगार दफ्तर तिराहा का यातायात आज से 5...

देहरादून: सर्वे चौक से रोजगार दफ्तर तिराहा का यातायात आज से 5 अक्टूबर तक रहेगा बंद

0

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते सर्वे चौक से रोजगार दफ्तर तिराहे (विकास भवन के सामने वाली रोड) पर आज से पांच अक्तूबर तक यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह निर्णय मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में हुई विभागों की बैठक में लिया गया.

बता दें कि सर्वे चौक और रोजगार तिराहे के बीच करीब 140 मीटर दूरी है. और यहाँ से हजारों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं. इसके बंद होने से यहां से गुजरने वाला बड़ा ट्रैफिक प्रभावित होगा.

लेकिन सरकार ने इसका उपाय निकला और डायवर्जन प्लान पेश किया:
-सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड की ओर जाने वाले वाहन क्रॉस रोड, बुद्धा चौक होते हुए जाएंगे.
-कनक चौक से रोजगार तिराहे होते हुए सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहन कनक चौक से बेनी बाजार होते हुए सर्वे चौक की ओर जा सकेंगे. इस रूट के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग भी कर सकते हैं.

आपको बता दे कि स्मार्ट सिटी का काम पांच अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version