दिल्ली: भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता बैठक में मौजूद

दिल्ली के डा. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आज भाजपा की संसदीय दल की बैठक हो रही है. संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी चरण में पहुंचने से पहले आज भाजपा की इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रहलाद सिंह पटेल, भूपेंद्र यादव और अन्य नेता मौजूद हैं. इन सब के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मीटिंग में मौजूद हैं.

इस बैठक में संसद की कार्यवाही के दौरान सदस्यों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठ सकता है. सोमवार को लोकसभा में 20 से ज्यादा तारांकित प्रश्न लिए गए थे, लेकिन इसमें बीजेपी के 10 सांसद जिनका नाम प्रश्न के लिए शामिल था, वे अतिरिक्त प्रश्न करने के लिए मौजूद नहीं थे. प्रधानमंत्री ने सांसदों को इससे पहले भी सदन में उपस्थित रहने के लिए आगाह किया था.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles