Delhi Girl Murder: नरगिस ने मोबाइल और व्हाट्सएप पर कर दिया था ब्लॉक, रॉड लेकर घूमने लगा था किलर

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार सुबह मौसेरी बहन नरगिस की हत्या करने वाला इरफान उसे बचपन से पसंद करता था। वह नरगिस से प्यार करने लगा था। बड़ा होने पर वह उससे शादी करना चाहता था। नरगिस व उसके परिजन भी शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बीएससी करने के बावजूद आरोपी इरफान बेरोजगार था।

वह कोई काम नहीं करता था। बेरोजगार होने पर नरगिस व उसके परिजनों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर इरफान परेशान रहने लगा। वह नरगिस को फोन व पीछा कर परेशान करने लगा। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर दुख जताया है।

दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नरगिस व उसके परिजनों ने 6 महीने पहले शादी करने से इन्कार किया था। इरफान संगम विहार के के-२ ब्लाॅक में रहता है, नरगिस भी यहीं की निवासी थी। नरगिस ने इरफान को मोबाइल व व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया। वह नरगिस से शादी करने के लिए फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी करने लगा। नौकरी मिलने के बावजूद नरगिस ने उससे शादी करने से मना कर दिया।

ऐसे में उसने नरगिस की हत्या की साजिश रच ली। वह रॉड लेकर घूमने लगा। आरोपी मालवीय नगर में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह नरगिस उसे पार्क के पास मिल गई। इरफान उसे बात करने के लिए पार्क में ले गया। यहां पर भी नरगिस ने शादी करने से इन्कार दिया। इस पर इरफान ने रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles