Home ताजा हलचल दिल्ली में डेंगू का कहर जारी: अब तक सामने आए 8276 मामले,...

दिल्ली में डेंगू का कहर जारी: अब तक सामने आए 8276 मामले, इस महीने मिले 6700 से अधिक मरीज

0

कोरोना संक्रमण के साथ साथ डेंगू भी खतरे की घंटी बजा रहा है. अगर बात करे दिल्ली की तो इस सीजन में डेंगू के मामले बढ़कर 8200 से अधिक हो गए हैं. जिसमे से 6700 से अधिक मामले नवंबर में दर्ज किए गए हैं. 17 नवंबर को कुल 5,277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे जो 2015 के बाद से राजधानी में दर्ज हुए सबसे अधिक मामले थे. 22 नवंबर को इन मामलों की संख्या बढ़कर 7128 हो गई थी.

बता दे कि साल 2016 में 4431, साल 2017 में  4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 दर्ज किए गए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version