Home उत्‍तराखंड बारिश के बीच डेंगू का प्रकोप, बढ़ रहे मरीज; अस्पताल में 30...

बारिश के बीच डेंगू का प्रकोप, बढ़ रहे मरीज; अस्पताल में 30 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था

0

उत्तराखंड में बारिश होने से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डेंगू के मरीज लगातार बढ़ गए हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 30 बेड और बढ़ाए गए हैं। अभी तक अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए 30 बेड आरक्षित थे। यह संख्या अब 60 हो गई है। जिले में डेंगू का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

हर दिन डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी पांच और लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) व चार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक जिले में डेंगू के 174 मामले मिल चुके हैं। जिनमें 150 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हाल में 24 सक्रिय मामले हैं।

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अभी तक दो वार्ड में 30 बेड की व्यवस्था थी। बढ़ते मामलों को देखते हुए सर्जरी वार्ड में 30 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में बढ़ रहे मरीजों को देखकर लगातार व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है।

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बाल रोग विभाग में फिलवक्त सभी बेड फुल चल रहे हैं। ऐसे में बेड मिलने में दिक्कत हो रही है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बाल रोग विभाग में 105 बेड हैं। सभी फूल हैं। ऐसे में बेड बढ़ाने की गुंजाइश तलाशी जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल रोग विभाग में करीब 24 बेड की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version