बाघों का गढ़ बन रही देवभूमि उत्तराखंड, अकेले कुमाऊं के वेस्टर्न सेंटर में 216 बाघ हैं मौजूद

उत्तराखंड वन विभाग का वेस्टर्न सर्किल यानी कुमाऊं के तराई-भाबर क्षेत्र का जंगल। इस सर्किल के अंतर्गत पांच वन प्रभाग आते हैं और इन्हें हमेशा से बाघों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना गया है। 2018 की गणना में यहां 127 बाघ मिले थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 216 हो चुकी है। खास बात यह है कि देश के आठ राज्यों के मुकाबले तराई-भाबर के इन जंगलों में बाघों की संख्या काफी अधिक है।

वेस्टर्न सर्किल के तहत हल्द्वानी, तराई केंद्रीय, तराई पूर्वी, तराई पश्चिमी और रामनगर डिवीजन का जंगल आता है। ऊधमसिंह नगर जिला यानी तराई और नैनीताल जिले के भाबर क्षेत्र रामनगर, हल्द्वानी, लालकुआं से लेकर चोरगलिया तक का हिस्सा और चंपावत जिले के मैदानी भाग टनकपुर से ऊपर पहाड़ का कुछ जंगल इसके दायरे में है।

वन विभाग की नजर में यह सर्किल व्यावसायिक लाभ वाली भी है। क्योंकि, राजस्व जुटाने के मामले में यह अधिकांश बार राज्य में यह अव्वल रही है। खनन व लकड़ी निकासी के जरिये एक वित्तीय वर्ष में 300 करोड़ तक भी इन डिवीजनों ने कमाई की है।

व्यावसायिक गतिविधियों के बावजूद जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में बाघों ने अपना सुरक्षित आशियाना बना रखा है। बाघ गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से वन विभाग के अधिकारी भी उत्साहित हैं। यहां 2018 के मुकाबले 2022 में 89 बाघ बढ़े हैं। जिस वजह से कुल संख्या 214 पहुंच गई। जबकि देश के आठ राज्यों बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, गोवा और अरुणाचल में बाघों की कुल संख्या 190 हैं।

मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' की जबरदस्त सफलता के बाद,...

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

Topics

More

    चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

    गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

    भाजपा नेता अशोक तंवर की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बड़ी खबर है....

    Related Articles