Home उत्‍तराखंड कुंभ में कोविड-19 के नियमों के अनुसार होंगे स्नान: डीजीपी

कुंभ में कोविड-19 के नियमों के अनुसार होंगे स्नान: डीजीपी

0

ऋषिकेश। देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ कुंभ 2021 समीक्षा, मार्गदर्शन एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन और ढालवाला क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों ने शिरकत किया।


शुक्रवार को आयोजित बैठक में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने डीजीपी के समक्ष क्षेत्रीय समस्याएं रखी। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने कुंभ मेले के दौरान क्षेत्र में पुलिस पीकेट की व्यवस्था, स्थायी पुलिस चौकी, यातायात, पार्किंग आदि को चाकचौबंद करने की मांग की है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों में सवाल उठ रहा है कि इस बार कुंभ होगा कि नहीं, उन्होंने बताया कि कुंभ तो होगा, लेकिन उसका स्वरूप क्या होगा, यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। दो-तीन दिन के अंदर फाइनल हो जाएगा। लोगों को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी।

कहा कुंभ मेले में कोई भी स्नान प्रतिबंधित नहीं है, लेेकिन कोविड-19 के नियमानुसार ही स्नान होंगे। स्नान के नियमों की जानकारी फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पता चल जाएगी। कुंभ पुलिस एक फेसबुक पेज बना रही है, जिसकी जानकारी आप लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से समय-समय पर प्राप्त होगी।


कुंभ मेले में व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जानकीपुल में पुलिस और यातायात संबंधित पूरी व्यवस्था की जाएगी। लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश तीनों थानों में फरवरी महीने के अंत तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसका कंट्रोल रूम डीजीपी कार्यालय में होगा।


इसके अलावा बैराज में एक स्थायी चौकी और त्रिवेणीघाट की जलपुलिस चौकी को भी स्थायी की जाएगी। इसके साथ ही कुंभ मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएगी।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version