आज से शुरू हुआ जोशीमठ प्रभावितों का मुआवजा राशि वितरण, पहले दिन तीन आपदा प्रभावितों को मिले 63 लाख के चेक

जोशीमठ के आपदा प्रभावितों को पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा वितरण शुरू कर दिया गया है। बता दे कि पहले दिन शुक्रवार को तीन प्रभावितों को 63.20 लाख की धनराशि बांटी गई।

हालांकि सुनील वार्ड के दो और सिंहधार के एक प्रभावित को एसडीएम कुमकुम जोशी ने चेक सौंपे। इसी के साथ मुआवजा देने से पहले लोक निर्माण विभाग की तकनीकी टीम ने भवनों का मूल्यांकन कर भवन स्वामियों से शपथ पत्र भरवाया।

बता दे कि दो महीने के इंतजार के बाद प्रदेश सरकार की ओर से घोषित मुआवजा नीति के तहत प्रभावितों को राहत चेक बांटने का काम शुरू हो गया है।

जोशीमठ नगर में दरार आने के कारण 868 भवनों को चिन्हित किया गया है, इनमें 181 असुरक्षित क्षेत्र में हैं। इसके चलते प्रशासन की ओर से 217 परिवारों के 810 सदस्यों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। इसके कारण प्रभावित लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे थे।
बता दे कि एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि पहले दिन सिंहधार वार्ड के सूबेदार मेजर मगलू लाल (सेनि) को 31 लाख 20 हजार 50 रुपये , सुनील वार्ड के बलदेव सिंह पंवार को 16 लाख 234 रुपये और कृष्णा पंवार को 16 लाख 234 रुपये का चेक दिया गया।

इसी के साथ तहसीलदार रवि शाह ने बताया कि जोशीमठ प्रभावित तहसील में शपथ पत्र भरकर अपना मुआवजा ले सकते हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावितों के अभिलेखों का सत्यापन एवं मूल्यांकन तेजी से किया जा रहा है। शीघ्र ही अन्य प्रभावितों को भी पुर्नवास पैकेज के तहत मुआवजा धनराशि का वितरण किया जाएगा।

मुख्य समाचार

मुंबई: ईडी ऑफिस में भीषण आग, छह घंटे से जारी है दमकलकर्मियों की जद्दोजहद

मुंबई — शनिवार को मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित...

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

IPL 2025 KKR Vs PBKS: बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता-पंजाब का मैच, दोनों को मिले 1-1 अंक

शनिवार को ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाइट...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles