Home उत्‍तराखंड बागेश्वर में भारी बारिश से सरयू नदी आई उफान पर ,घाट भी...

बागेश्वर में भारी बारिश से सरयू नदी आई उफान पर ,घाट भी डूबे

0

बागेश्वर जिले में भारी मानसूनी बारिश का सबसे ज्यादा असर कपकोट में देखने को मिला। बता दें की कपकोट में 170 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं गरुड़ में 25 और बागेश्वर विकासखंड में 6 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है। कपकोट में बहुत ज्यादा बारिश होने के चलते सरयू नदी के जल स्तर में बहुत ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।

बता दें की नदी में पानी बढ़ने के चलते सरयू किनारे घाट के ऊपर भी पानी बढ़ गया जिसकी वजह से लोगों में डर का माहोल बन गया ,सरयू नदी का जल स्तर बढ़ता देख लोग काफी डर गये वहीं जिन लोगों के मकान सरयू के पास है उन लोगों में ऐसा नजारा देख नींद तक उड़ गई।

वहीं सरयू नदी में आए पानी के भयंकर सैलाब के बाद डीएम अनुराधा पाल ने कपकोट का भ्रमण कर बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कपकोट में खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version