Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता

उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, यह रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में अभी अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. भूकंप के बाद घबराए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर चले गए. अच्छी खबर यह है कि इसमें कोई क्षति नहीं हुई है. जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के साथ ही जिले में बुधवार सुबह करीब 10.4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है.

बता दें कि भूकंप के झटको को डीडीहाट, मुनस्यारी और धारचूला में भी महसूस किया गया. इस बीच वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने भूकंप को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के नीचे लगातार हलचल हो रही है, ऐसे में हमें भूकंप के झटकों के लिए तैयार रहना होगा. वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार कहते हैं कि उत्तराखंड करीब 2400 किमी लंबी इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट पर स्थित है. इंडियन प्लेट हर साल यूरेशियन प्लेट के नीचे 40 से 50 मिलीमीटर तक धंस रही है. जिस वजह से धरती हिल रही है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version