पांचों चुनावी राज्यों में फिजिकल रैलियों को लेकर चुनाव आयोग आज ले सकता है अहम फैसला

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था. बता दें कि चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा रखा था. फिलहाल कोरोना के मामले कम है, इसको लेकर आज आयोग पांचों चुनावी राज्यों में कैंपेन को लेकर राजनीतिक दलों को छूट दे सकता है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने आयोग को बताया है कि कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. वहीं चुनावी राज्यों में वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. चुनाव आयोग आज इस बात पर समीक्षा करेगा कि क्या चुनावी रैलियों पर पाबंदी लगाई जाए या नहीं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को सभी चुनावी रैलियों और रोड शो पर कोरोना को देखते हुए पाबंदी लगा दी थी. हालांकि शुरुआत में यह प्रतिबंध 15 जनवरी तक के लिए ही था. लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक के लिए कर दिया गया था. उसके बाद इस प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ाया गया. लेकिन पांच राज्यों में जहां पर चुनाव हैं. हालांकि घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की इजाजत दी थी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article