केंद्र चुनाव आयोग ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे (21 जुलाई 2025) के बाद वाइस‑प्रेसिडेंट पद के चुनाव की रूपरेखा घोषित की है। आयोग ने कहा है कि मतदान 9 सितंबर 2025 को होगा और इसी दिन मतगणना भी की जाएगी।
निर्वाचन आयोग आगामी चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त 2025 को जारी करेगा, जबकि नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 और नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 रखी गयी है।
इस चुनाव में वोटिंग किया जाएगा लोकसभा (चुनिंदा सदस्य) और राज्यसभा (चुनिंदा व नामांकित सदस्य) के निर्वाचक मंडल द्वारा, गोपनीय वोटिंग और एकल हस्तांतरित मत प्रणाली (single transferable vote system) का उपयोग होगा।
इस प्रक्रिया के तहत चुने गए उपराष्ट्रपति को चुनाव के बाद पांच वर्ष का पूर्ण कार्यकाल मिलेगा, जिसके बाद नई नियुक्ति हो सकेगी।
इस चुनाव को भारत की दूसरी संवैधानिक सर्वोच्च पद के निर्वहन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एनडीए को इसमें बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि उसके पास संसदीय सदस्यों की संख्या में सरल बहुमत है।