Home ताजा हलचल टेस्ला के कर्मचारियों को एलन मस्क की चेतावनी- हफ्ते में 40 घंटे...

टेस्ला के कर्मचारियों को एलन मस्क की चेतावनी- हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में रहें या इस्तीफा दे दें

0

एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को लेकर सख्त फैसला लिया है. एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे सप्ताह में कम से कम 40 घंटे अपने-अपने कार्यालयों में आएं या कंपनी छोड़ दें.

इलेक्ट्रेक के अनुसार, मस्क ने पहले ईमेल में कहा, “जो कोई भी दूरस्थ कार्य करना चाहता है, उसे प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे कार्यालय में होना चाहिए या टेस्ला से बाहर हो जाना चाहिए.”  मस्क ने भेजे गए दूसरे ईमेल में लिखा कि वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए अपनी उपस्थिति दिखाना महत्वपूर्ण है और कहा कि यही कारण है कि वह “lived in the factory so much” और वह नहीं था, टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो गया होता.” 

उन्होंने कहा, “टेस्ला पृथ्वी पर किसी भी कंपनी के सबसे रोमांचक और सार्थक उत्पादों का निर्माण करेगी. इसे फोन करने से ऐसा नहीं होगा.” ट्विटर अकाउंट से लीक हुए ईमेल के बारे में  मस्क ने कहा, “उन्हें कहीं और काम करने का नाटक करना चाहिए.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version