ENG vs IND: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने लीड्स (हेडिंग्ले) टेस्ट के दोनों पारियों में शतक जमाकर टेस्ट में टविन सेंचुरी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने हैं। इससे पहले यह उपलब्धि केवल जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर के नाम दर्ज थी, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 में ऐसा किया था।

पंत ने पहली पारी में 134 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। दूसरे दिन उन्होंने मात्र 130 गेंदों में दूसरी सेंचुरी भी पूरी की। यह उपलब्धि न सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी खास है—पंत पहले भारतीय विकेटकीपर बने जिन्होंने टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जमाए हैं ।

इस दौड़ में पंत ने एंडी फ्लावर के अलावा विश्व के इतिहास में सिर्फ दूसरे ही विकेटकीपर हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। हेडिंग्ले की खास पिच पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित खेल ने पूरे विश्व को मोहित कर दिया। अब पंत न सिर्फ टीम इंडिया को मजबूती से नेतृत्व दे रहे हैं, बल्कि Test क्रिकेट के सबसे यादगार पारियों में अपनी जगह पक्का कर चुके हैं।

इस किस्से ने भारतीय क्रिकेट फैंस और पूर्व दिग्गजों जैसे सुनील गावस्कर को भी खुश कर दिया—गावस्कर ने तो पंत से अपने खास खोख में ‘cartwheel celebrate’ करने की भी अपील की ।

मुख्य समाचार

IIT बॉम्बे में 20 दिन तक फर्जी छात्र बनकर रहा युवक गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई की एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलुरु के बिलाल...

Topics

More

    IIT बॉम्बे में 20 दिन तक फर्जी छात्र बनकर रहा युवक गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

    मुंबई की एस्प्लेनेड मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलुरु के बिलाल...

    बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर मंडराने लगा खतरा, शास पार्टी ने समर्थन लिया वापस

    इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर खतरा मंडराने...

    Related Articles