एजबेस्टन में शुभमन गिल का शतक, विराट कोहली की याद दिलाई कप्तानी पारी

शुरुआती दिन पर कप्तान शुभमन गिल ने एडग्बैस्टन में दमदार शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली की राह पर चलते हुए भारतीय टीम को मजबूती से खड़ा किया – गिल की नाबाद 114 रन की पारी ने भारतीय बल्लेबाज़ी को संजीवनी दी। उन्हें विराट कोहली के जैसी मनोवैज्ञानिक जीत भी मिली, जब उन्होंने कोहली की मशहूर ‘रोar’ सेलिब्रेशन दोहराई – हेलमेट उतार कर बैट को किस करना और जोरदार चिल्लाहट ।

गिल ने 199 गेंदों में सातवां टेस्ट शतक लगाया और एडग्बैस्टन में शतकीय पारी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान में विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज़ बने । रविंद्र जडेजा (नाबाद 41) के साथ उन्होंने विकेट के पतन के बाद 99 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

पूर्व बल्लेबाज़ और कोच रवि शास्त्री ने गिल की बल्लेबाज़ी की सराहना करते हुए कहा कि उनका टेक्निकल सुधार और संयम स्पष्ट दिखा, खासकर अंग्रेज़ी परिस्थितियों में । इस पारी के साथ गिल ने कप्तान रहते हुए लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान के रूप में कोहली, साने और हजारे जैसे दिग्गजों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया ।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles