‘राजनीति में सब संभव है…’, CM योगी से मुलाकात और बीजेपी से गठबंधन पर बोले राजभर 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि राजनीति में सब संभव है. सभी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. कोई रोक नहीं हैं. मेरी कोई बड़ी डिमांड नहीं है. सारी बात हमारी नहीं मानी जा सकती, हम उनकी सारी बात नहीं मान सकते. कुछ बात उनकी भी मानी जाएगी, कुछ हमारी भी मानी जाएगी, तो कमोबेश बात बन सकती है. 

राजभर शुक्रवार को अपने परिचित बीजेपी नेता से मिले भदोही पहुंचे थे. यहां पर उनसे बीजेपी से गठबंधन पर सवाल पूछा कहा गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि हम उस स्थिति में यूपी में नहीं है तो दिल्ली में क्या बात करें. हमें दिल्ली में सरकार नहीं बनानी है लेकिन हमारी ख्वाइश है कि दिल्ली में हमारी उपस्थिति हो जाए. 

इसके अलावा वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की चर्चाओं पर राजभर ने कहा कि हमारी उनसे कोई मुलाकात नहीं हुई. सर्किट हाउस में मेरा और उनका पहुंचना इत्तेफाक था. सूत्रों के हवाले से खबर चल रही है तो हम क्या करें? हमारी मुलाकात नहीं हुई और हमने उनसे मिलने की कोशिश भी नहीं की.

योगी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान वह वाराणसी दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी के भाई के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले सीएम योगी सर्किट हाऊस गए थे. बताया गया कि यहीं पर उनकी ओम प्रकाश राजभर के साथ करीब 25 मिनट तक बातचीत चली थी. 

मुख्य समाचार

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अवैध बेटिंग ऐप मामले में ईडी के सामने पेशी दी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आज दिल्ली में...

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान आए जेल से बाहर, 23 महीने बाद हुए रिहा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से...

Topics

More

    सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान आए जेल से बाहर, 23 महीने बाद हुए रिहा

    समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान जेल से...

    दिल्ली में 200 लोग बीमार, बाजरे के आटे के सेवन से मामला; जांच जारी

    दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मंगलवार सुबह लगभग 150...

    Related Articles