Home उत्‍तराखंड Dehradun: नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने के मामले में पूर्व...

Dehradun: नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने के मामले में पूर्व ग्राम प्रधान गिरफ्तार

0
सांकेतिक तस्वीर

धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। बता दे कि आरोपी हरिद्वार के बहादरपुर गांव का प्रधान रह चूका है। जिसने नौकरी के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये ठगे।

युवाओं से ठगी के बाद आरोपी बहुत समय से फरार था परन्तु एसटीएफ द्वारा चंडीगढ़ के एक होटल से उसे दबोच लिया गया है। इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 15 दिनों के भीतर एसटीएफ सात गिरफ्तारियां कर चुकी है।

इसी बीच 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमर सिंह निवासी ग्राम कुंजा बहादरपुर, हरिद्वार के चंडीगढ़ में होने की सूचना मिली थी।

दरोगा विपिन बहुगुणा और नरोत्तम बिष्ट के साथ भेजी गई टीम ने अमर सिंह को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

इसी के साथ एसएसपी ने बताया कि अमर सिंह पूर्व ग्राम प्रधान है और प्रधानी के दौरान ही उसके अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल कर कई लोगों को झांसे में ले लिया था।

बता दे की आरोपी ने युवाओं को राजकीय इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर और भेल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था।

दर्जनों युवाओं से लाखों रुपये लिए और गांव से फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ रुड़की में वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

उसने परिवार से भी संपर्क खत्म कर लिया था। आरोपी पर डीआईजी गढ़वाल रेंज ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version