Home ताजा हलचल एग्जाम डेट जारी: आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के...

एग्जाम डेट जारी: आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल

0

जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जो विद्यार्थी तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई एडवांस की परीक्षा 3 जुलाई को होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून से शुरू होगा. जेईई एडवांस का पेपर दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पेपर 1 सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. बीच में ढाई घंटे का ब्रेक होगा.

जो उम्मीदवार जेई मेन 2022 में पास होंगे और उनकी रैंक 2,50,000 के अंदर होगी वे जेईई एडवांस में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार विभिन्न ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी में एडमिशन के लिए पात्र होंगे. छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन की डेट 8 जून से 14 जून 2022 है.

वहीं फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 15 जून और एडमिट कार्ड जारी होने की डेट 27 जून से 3 जुलाई है. बता दें कि जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस सामान्य श्रेणियों के लिए 2800 रुपये है और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 1400 रुपये है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version