Home क्राइम मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 48 घंटे में पांच की मौत से...

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 48 घंटे में पांच की मौत से मचा हड़कंप!, पुलिस ने बताया संदिग्ध केस

0

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले 48 घंटे में पांच लोगों की मौत से पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना जिले के कटरा थाना के दरगाह टोले में बीती रात की है। इसी टोले में तीन और लोगों के मरने की बात भी सामने आयी है। इनमें से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

विनोद मांझी के शव का शुक्रवार को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम भी कराया गया। प्रारंभिक जांच में उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसी टोले में गुरुवार को एक दंपती के दाह संस्कार के बाद जहरीली शराब से मौत की बात सुर्खियों में आने पर रात में एसएसपी स्वयं अपनी टीम के साथ जांच करने गांव पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस टीम शराब से मौत की बात पुष्ट नहीं कर सकी।

हालांकि शुक्रवार को जहरीली शराब के बिन्दु पर भी पुलिस ने जांच शुरू की। श्वान दस्ता व मद्य निषेध टीम कई जगहों पर छापेमारी की। गांव के चौकीदारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें चार लोगों की मौत की चर्चा की गई है। 

 शुक्रवार को विनोद मांझी के अलावा अजय मांझी व सोनल कुमार की भी मौत की भी चर्चा इलाके में होती रही। पर, पुलिस सिर्फ विनोद का शव ही बरामद कर सकी है। अन्य दो के आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिये जाने की बात इलाके में तैरती रही। ग्रामीणों की मानें तो जिन पांचों मृतकों के नाम गिनाये जा रहे हैं, वे सभी एक ही जगह अपना धंधा करते थे।

आधा दर्जन अन्य ग्रामीण के भी बीमार होने और चोरी-छिपे इलाज कराये जाने की चर्चा चल रही है। इधर, विनोद के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने से एफआईआर में कई की अड़चनें आ रही हैं। देर शाम एसएसपी जयंतकांत फिर कटरा जाकर छानबीन किये। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं हो सकी है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version