Home उत्‍तराखंड बागेश्वर में पौड़ीबैंड से लेकर अमसरकोट तक के जंगल हुए खाक

बागेश्वर में पौड़ीबैंड से लेकर अमसरकोट तक के जंगल हुए खाक

0

बागेश्वर में बीते मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को पौड़ीबैंड, बिलौना तथा अमसरकोट के जंगल सुलगते रहे। बता दे कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया, जबकि दूरस्थ्य क्षेत्र के जंगल अभी भी जल रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से जल्द आग पर काबू पाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की देर शाम पौड़ीबैंड के पास के जंगल में आग लग गई। यह आग बुधवार तक फैलती रही। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व दमकल विभाग को दी। जिसके बाद सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके अलावा बिलौना, अमसरकोट व खोलियागांव के जंगलों में आग लगी है।

हालांकि दूरस्थ क्षेत्र के गांव तक दमकल विभाग व वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। गुरुवार को भी जंगलों से धुआं निकल रहा है।

पौड़ी बैंड की आग बुझाने में नवीन जोशी, चंद्रप्रकाश, प्रकाश पंत, आनंद सिंह, रवि सिंह राणा, भारत नेगी शामिल थे। इधर, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने बताया कि जहां से भी जंगलों के आग सूचना आ रही है वहां टीम भेजी जा रही है। आग बुझाने में दमकल विभाग भी लगातार सहयोग कर रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version