टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नए अवतार ने मचाया धमाल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक की वजह से प्रशंसकों और सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. अपने क्रिकेट करियर में धोनी मैदान में अपने हेलीकॉप्टर शॉट और हेयर स्टाइल की वजह से अलग छाप छोड़ी है. पिछले कुछ समय से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट ग्राउंड से दूर हैं. लेकिन एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने अपनी अपकमिंग एनिमेटेड ग्राफिक नॉवेल ‘अथर्व: द ओरिजिन’ से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है.

धोनी ने खुद अपनी इस माइथोलॉजिकल साइंस फिक्शन नॉवेल का फर्स्ट लुक टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी किया है. इस टीजर में धोनी अघोरी ‘अथर्व’ के किरदार में नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस ग्राफिक नॉवेल के टीजर में धोनी का एनिमेटेड अवतार देखने को मिल रहा है. टीजर में धोनी के बालों की जटाएं दिख रही हैं. यहां वह अकेले ही एक योद्धा की तरह कई राक्षसों का खात्मा करते नजर आ रहे हैं.

बता देगी अथर्व: द ओरिजिन’ नए युग का ग्राफिक नावेल है। लेखक रमेश थमिलमनी की कहानी पर अधारित है. वेब सीरीज को धौनी एंटरटेनमेंट की सपोर्ट से बनाया जा रहा है. इस मीडिया कंपनी को धौनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था. विरजू स्टूडियोज ने मिडास डील्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एमएस धौनी अभिनीत अथर्व- द ओरिजिन का मोशन पोस्टर जारी किया.

भारतीय क्रिकेटर के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल एमएस धोनी का ये लुक किसी सुपरहीरो से कम नहीं है. कई फैंस तो इस टीजर में धोनी के लुक की तुलना महादेव से कर रहे हैं. इस ग्राफिक नॉवेल को धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज किए जाएगा. इसका पूरा कार्यभार धोनी की पत्नी साक्षी धोनी संभालती है. उनके मुताबिक ये एक थ्रिलिंग सीरीज होगी जिसमें लोगों को कई दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles