Home उत्‍तराखंड Uttarakhand: गढ़वाल विवि ने डीएवी, डीबीएस समेत 10 महाविद्यालय हटाए, यहां देखें...

Uttarakhand: गढ़वाल विवि ने डीएवी, डीबीएस समेत 10 महाविद्यालय हटाए, यहां देखें असंबद्ध कॉलेजों की सूची

0

ग्रेजुएशन-पीजी में नए अकादमिक सत्र के दाखिलों की तैयारियों के बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने 10 अशासकीय डिग्री कॉलेजों को इसी सत्र से असंबद्ध (डिएफिलिएट) कर दिया है। बता दे विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में ये निर्णय हुआ, जिसकी सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार को भेज दी गई है। पुराने छात्र अभी विवि का हिस्सा बने रहेंगे।

लंबे समय से इन अशासकीय डिग्री कॉलेजों को गढ़वाल विवि से असंबद्ध करने की कवायद चल रही थी। पिछले दिनों राज्य सरकार ने ये कहते हुए वेतन देने से इन्कार कर दिया था कि केंद्रीय विवि के कॉलेजों को वह अनुदान क्यों दें? मामले ने तूल पकड़ा। इस बीच हाईकोर्ट में भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने याचिका भी दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को निर्णय लेने को कहा था।

दोनों ने इस मसले पर बातचीत की और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक पत्र गढ़वाल विवि को भेजकर पूछा था कि इन कॉलेजों को कब से असंबद्ध कर सकते हैं। मामले में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया, जिसके मिनट्स विवि ने जारी किए हैं।

असंबद्ध होने वाले कॉलेज

डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून
डीबीएस पीजी कॉलेज, देहरादून
एसजीआरआर पीजी कॉलेज, देहरादून
एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून
डीडब्ल्यूटी कॉलेज, देहरादून
एमपीजी पीजी कॉलेज, मसूरी
महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज, सतीकुंड, कनखल, हरिद्वार
चिन्मय डिग्री कॉलेज, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार
बीएसएम कॉलेज, रुड़की, हरिद्वार
राठ महाविद्यालय, पैठाणी, पौड़ी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version