बड़ी ख़बर: कॉलेजों में जल्द ही प्रोफेसर-छात्रों की हाजिरी के लिए आएगा जियो फेंसिंग सिस्टम

प्रत्येक कॉलेजों में शिक्षकों और छात्रों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा जियो फेंसिंग हाजिरी सिस्टम लागू होगा। बता दे कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की जायेगी है। भविष्य में यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी।

बता दे कि प्रदेश के तमाम दुर्गम इलाकों के डिग्री कॉलेज ऐसे हैं, जहां शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का आंकड़ा काफी कमतर रहता है। साथ ही महीने में कुछ दिन जाकर शिक्षक अपनी हाजिरी पूरी कर लेते हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए ही जियो फेंसिंग हाजिरी सिस्टम लागू करने की तैयारी है।
हालांकि उच्च शिक्षा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने जा रहा है। इसके तहत जो भी शिक्षक या छात्र कॉलेज परिसर में प्रवेश करेगा तो उसके मोबाइल से ही उसकी हाजिरी लग जाएगी। इसके लिए मोबाइल जियो फेंसिंग के दायरे में आना जरूरी है।

क्या होता है जियो फेंसिंग
यह सैटेलाइट आधारित प्रणाली है, जिसमें एक विशेष क्षेत्र की जियो फेंसिंग यानी बाउंड्री बना दी जाती है। इस दायरे में जो भी डिवाइस आएगी, वह रिकॉर्ड में आ जाएगी। जियो फेंसिंग के भीतर आने पर ही मोबाइल का वह ऐप काम करेगा जो कि इससे संबंधित होता है।

कैसे लगेगी हाजिरी
जब कोई छात्र या शिक्षक अपने मोबाइल के साथ कैंपस में प्रवेश करेंगे तो उन्हें इसमें डाउनलोड किया गया हाजिरी का ऐप खोलना होगा। यह ऐप केवल कॉलेज के भीतर यानी जियो फेंसिंग दायरे में आने पर ही काम करेगा। इस ऐप को खोलने के बाद एक ओटीपी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे फीड करेंगे तो ही हाजिरी लग सकेगी। जैसे ही छात्र, शिक्षक उस कैंपस से बाहर जाएंगे तो उनका रिकॉर्ड स्वत: ही अपडेट हो जाएगा।

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़ में पत्रकार हत्या कांड: सड़क घोटाले में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, खुली साजिश की परतें

बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण घोटाला की भ्रष्टाचार...

क्रिकेटर संतोष करुणाकरण को बड़ी राहत, सुप्रीमकोर्ट ने आजीवन प्रतिबंध हटाया

सुप्रीम कोर्ट ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर...

Topics

More

    छत्तीसगढ़ में पत्रकार हत्या कांड: सड़क घोटाले में PWD के 5 अधिकारी गिरफ्तार, खुली साजिश की परतें

    बीजापुर जिले में गंगालूर-मिरतुल सड़क निर्माण घोटाला की भ्रष्टाचार...

    PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को जारी: किसानों के खातों में आएंगे ₹2000

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM‑Kisan) योजना की 20वीं किश्त...

    Related Articles