Home उत्‍तराखंड खुशखबरी: देहरादून में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा ऐपण इम्पोरियम, उत्तराखंड की...

खुशखबरी: देहरादून में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा ऐपण इम्पोरियम, उत्तराखंड की लोककला को मिलेगी नयी पहचान

0

द्वारहाट में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की उत्तराखंड की संस्कृति, परम्परा और लोककला को पहचान दिलाने के लिए इस और एक और कदम बढ़ाया है. मुख्यम्नत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा की उत्तराखंडी लोक संस्कृति व लोककला से जुडी ऐपण विधा को देश दुनिया में अलग पहचान दिलाई जाएगी।

इसी लक्ष्य को पूरा करने की तरफ एक और कदम सरकार बढ़ाने जा रही है देहरादून में राज्य का सबसे बड़ा ऐपण इम्पोरियम बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री को भी उत्तराखंड की लोक संस्कृति खूब पसंद आयी है.उत्तराखंड की लोककला व लोककलाकारो को प्रोत्साहित करने की लिए 5 करोड़ का बजट भी रखा गया है.

जनसभा के सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयो की भी बात की मुख्यमंत्री ने कहा दूरदराज के बच्चो के लिए बसों की सुवधा की जाएगी।बेहतर सुविधा देकर बच्चो के भविष्य को सुधारा जायेगा।

साथ ही साथ उन्होंने कहा की 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे हो जायेगे हमने इस अवधि में सड़क,स्वस्थ्य,शिक्षा और पर्यटन को लेकर तमाम तरह के प्रयास किये है.उन्होंने कहा की उत्तराखंड को भष्ट्राचार मुक्त करना उनकी पहेली प्राथमिकता रही है। सचिवालय को माफिया मुक्त कराया जा चुका

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version