Home technical एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किए कई सारे फीचर्स

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल ने लॉन्च किए कई सारे फीचर्स

0

Gemini AI, जिसे गूगल का एक एआई टूल के रूप में जाना जाता है, शुरू से ही विवादों में है। लेकिन यदि आप इसके प्रशंसक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने Gemini AI के लिए कई सारे फीचर्स जारी किए हैं। ये फीचर्स फिलहाल केवल एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए हैं।

गूगल ने इसकी घोषणा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में की। गूगल ने Gemini AI का सपोर्ट अपने मैसेजिंग एप में भी दे दिया है, हालांकि यह बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है। गूगल ने इस नए अपडेट के साथ Gemini AI को स्मार्टफोन, एंड्रॉयड ऑटो, और Wear OS के लिए भी उपलब्ध कराया है।

अपडेट के बाद गूगल के मैसेजिंग एप में Gemini AI के लिए अलग से एक चैट बॉक्स मिलेगा। मैसेज में Gemini AI से किसी मैसेज को री-राइट करने के लिए कहा जा सकेगा और उससे सवाल भी पूछे जा सकेंगे।नए अपडेट के बाद Gemini AI एप एक अलग से एप के रूप में उपलब्ध हो जाएगा। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा, यानी Gemini AI को वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एंड्रॉयड ऑटो के लिए नए अपडेट के बाद लंबे टेक्स्ट को छोटा करने की क्षमता मिलेगी और ग्रुप चैट को भी ड्राइविंग के दौरान पढ़कर सुनाया जाएगा। इसके अलावा, यह चैट के हिसाब से रिप्लाई करने का भी सुझाव देगा।इस फीचर को Lookout एप में भी दिया गया है, जो कि आंखों से दिव्यांग हैं। गूगल के इस नए अपडेट के साथ Gemini AI को और भी उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है।

Exit mobile version