ग्रेट सिंगर्स बर्थडे स्पेशल: आशा भोसले की मखमली और भूपेन हजारिका की मधुर-सौम्य आवाज ने सजाए हजारों गीत

आज बॉलीवुड और संगीत प्रेमियों के लिए बहुत ही खास दिन है. आज की तारीख दो महान गायक कलाकारों से जुड़ी हुई है. दोनों ने ही अपनी सुरीली आवाज (सुरों) से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों लोगों को दीवाना बनाया. हम बात कर रहे हैं ग्रेट सिंगर (फनकार) आशा भोसले और भूपेन हजारिका की. ‌8 सितंबर को दोनों गायकों का जन्म हुआ था. ‘आशा और भूपेन हजारिका ने अपने सुरों से करोड़ों दिलों पर राज किया’. ‘आशा जी की मखमली और खनकती आवाज जब प्रशंसकों के कानों में गूंजती थी तो वह ठहर जातेे थे, वहींं भूपेन जी की आवाज में इतनी मधुर और सौम्यता थी कि ‘मां गंगा भी कलकल’ करने लगती थी. आशा जी ने लगभग 12 हजार से अधिक फिल्मों के गाने गाए जबकि भूपेन हजारिका जी के गीतों ने आम और खास सभी को दीवाना बनाया. दोनों की गायकी में सुरों की गहराई थी.

आइए आपको बताते हैं इन महान गायकों के बारे में. पहले बात करेंगे भूपेन हजारिका की. मशहूर संगीतकार और गायक रह चुके भूपेन हजारिका का जन्म असम के तिनसुकिया जिले के सदिया कस्बे में 8 सितंबर 1926 को हुआ था. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई के अलावा म्यूजिक और साहित्य का शौक था. उन्होंने 11 वर्ष की उम्र में असम मे ऑल इंडिया रेडियो के लिए पहली बार गाना गाया था. उसके कुछ ही समय बाद असमिया फिल्म इन्द्रमालती में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया और गीत भी गाया. भूपेन हाजरिका असम से एक बहुमुखी प्रतिभा के गीतकार, संगीतकार और गायक थे. इसके अलावा वे असमिया भाषा के कवि, फिल्म निर्माता, लेखक और असम की संस्कृति और संगीत के अच्छे जानकार भी रहे थे. वे भारत के ऐसे कलाकार थे जो अपने गीत खुद लिखते थे, संगीतबद्ध करते थे और गाते थे.

भूपेन हजारिका के गाए ‘ओ गंगा बहती हो क्यों’ गाने ने विश्व भर में धूम मचा दी

भूपेन हजारिका की कलम की धार ऐसी थी कि फिल्म रुदाली का ‘दिल हूं हूं’ करे और संगीत की तान ऐसी कि कहीं दूर उठती लहरों की गूंज सरसराती हुई कानों के पास से निकल जाए. उसके बाद भूपेन हजारिका ने ‘हे डोला’ ‘ओ गंगा बहती हो क्यों’, ‘एक कली दो पत्तियां’ जैसे मशहूर गानों को संगीत दिया था. हजारिका का सबसे प्रसिद्ध गाया हुआ गाना, गंगा तुम बहती हो क्यों, हुआ था. इस गाने ने उनको भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में पहचान दिला दी थी. हजारिका का वैवाहिक जीवन सफल नहीं रहा. उन्होंने प्रियंवदा पटेल से 1950 में विवाह किया। उसके बाद भूपेन के पुत्र का जन्म हुआ.

कुछ वर्षों बाद ही उनका पत्नी के साथ अलगाव हो गया और वह पूरी तरह से साहित्य और संगीत में रम गए. वह भाजपा के सांसद भी थे. हम आपको बता दें कि भूपेन की लव स्टोरी अनोखी थी. बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाजमी उनके प्यार में पागल थी. वह मरते दम तक नहीं भूल पाई. खुद कल्पना ने अपनी किताब में लिखा था, मुझे उन्हें देखते ही प्यार हो गया था. और यह प्यार ऐसा था कि मैं इसे 40 साल तक अपने आंखों में बसा कर रखा. फिल्मकार के रूप में भी उनका सफर बेहतरीन रहा और उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा ‘दादा साहब फालकेे’ पुरस्कार से भी नवाजा गया. 5 नवंबर 2011 में उनका निधन हो गया. 2019 में केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया. भूपेन हजारिका की लेखनी और आवाज देश की ऐसी धरोहर है, जो गंगा की धारा की तरह सदा अविरल रहेगी. अब बात करेंगे सिंगर आशा भोसले की.

छह दशक तक आशा भोसले ने गायकी में अपना साम्राज्य बरकरार रखा-

महान गायिका लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. अपने छह दशक से भी लंबे गायकी के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गए. 10 साल की उम्र से ही वह प्रोफेशनल सिंगर बन गई. आशा जी ने मन्ना डे, हेमंत कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार सभी बड़े गायक कलाकारों के साथ अपनी आवाज दी. उन्होंने तमाम बड़े संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है. आशा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं. 16 साल की उम्र में उन्हें अपनी बड़ी बहन लता मंगेश्कर के सेक्रेटरी गणपतराव से प्यार हो गया था. घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. ऐसे में आशा और गणपतराव ने भागकर शादी कर ली थी। मगर ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई.

उसके बाद आशा भोसले ने महान संगीतकार आर डी बर्मन से शादी की . एक समय ऐसा था जब आशा सिर्फ पंचम दा के लिए गाने गाती थीं. उनकी रिकॉर्डिंग के समय फिर वो किसी और को समय नहीं देती थीं. वर्ष 1994 में संगीतकार आर डी बर्मन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. आशा भोसले ने फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े म्यूजिक कंपोजर के साथ काम किया. उन्होंने ओपी नैयर, खय्याम, रवि, एसडी बर्मन, एआर रहमान, शंकर-जयकिशन, अनु मलिक समेत इंडस्ट्री के हर दौर के म्यूजिक कंपोजर के साथ काम किया. इसके अलावा आशा भोसले ने हजारों लाइव कॉन्सर्ट और शो किए हैं. वह अपनी एल्बम भी निकाल चुकी हैं. आशा भोसले सिंगर के साथ एक उद्यमी भी हैं.
उनका दुबई में एक रेस्तरां भी है. मौजूदा समय में बढ़ती उम्र के चलते आशा जी अब सक्रिय गायकी से दूर हैं.

आशा भोसले के प्रसिद्ध गाए गीत जिसे प्रशंसक आज भी गुनगुनाते हैं-

वर्ष 1957 में रिलीज फिल्म ‘नया दौर’ में आशा भोसले को पहचान मिली. नया दौर में आशा ने मोहम्मद रफी के साथ मांग के साथ तुम्हारा, साथी हाथ बढ़ाना, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी, गाए गाने सुपरहिट रहे और आज भी सुने जाते हैं. फिल्म भी हिट रही और आशा को वो पहचान मिली जिसकी उन्हें तलाश थी. इसमें संगीतकार ओपी नैयर का अहम हाथ था. बता दें कि आशा भोसले के ‘कैबरे सांग’ दर्शकों ने बहुत सराहे. यह गाने अभिनेत्री और डांसर हेलन पर फिल्माए गए. इसके अलावा फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ का ओ मेरे सोना रे सोना, काफी हिट रहा था. ‘पिया तू अब तो आजा’ आज भी युवा पीढ़ी इस गाने को गाती हुई मिल जाएगी.

80 के दशक में निर्देशित मुजफ्फर अली की फिल्म ‘उमराव जान’ में आशा की गायकी ने पूरे देश भर में धूम मचा दी थी. दिल चीज क्या है, इन आंखों की मस्ती, ये क्या जगह है दोस्तों और जुस्तजु जिसकी थी, संगीत प्रेमी नहीं भूल पाए हैं. इसी तरह 1987 में रिलीज हुई ‘इजाजत’ फिल्म का संगीत सुपरहिट रहा. ‘मेरा कुछ सामान’, ‘खाली हाथ शाम आई’ और ‘कतरा-कतरा मिलती है’ में आशा ने गायकी के नए आयाम दिए. ऐसे ही जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘रंगीला’ के गाए गानों ने आशा को युवा पीढ़ी में लोकप्रिय बना दिया. बता दें कि भारत सरकार ने आशा भोसले को दादा साहेब फाल्के और पद्म विभूषण पुरस्कार भी दिया गया है.इसके अलावा आशा जी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्म फेयर और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

आईसीआईसीआई बैंक ने 17,000 क्रेडिट कार्ड को किया ब्लाक, जानिए पूरा मामला

0
अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि बैंक ने लगभग...

आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर विराट कोहली का बड़ा कारनामा, पूरे किए 4000 रन

0
आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस दिन आरसीबी ने एसआरएच...

उत्तराखंड में बीजेपी नेताओं का ऑडियो कांड, मंत्री बनाने के नाम पर लिए 30...

0
भतरौंजखान में भाजपा के दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद, अब एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति मंत्री बनाने...

लोकसभा चुनाव: यूपी की इन 8 सीटों पर वोटिंग से तय हो सकता है...

0
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. इस चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग...

उत्तराखंड में गर्मी से परेशान लोग, आज देहरादून समेत छह जिलों में तेज हवाएं...

0
आज के मौसम के बारे में जानकारी मिली है कि मौसम विभाग ने देहरादून सहित छह जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया...

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्य धारा को मिले 53 अफसर, लगे कंधों...

0
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 53 अधिकारियों ने अपने योगदान के लिए शपथ ली। इनमें 54वें गोस कॉम्बैटाइजेशन...

सुप्रीम कोर्ट का लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला, नहीं लौटेगा बैलट पेपर-ईवीएम को...

0
शुक्रवार को देश में दूसरे चरण का मतदान जारी हैं. वही इनके सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ा बड़ा फैसला...

यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर, जानिए कब होगी सिविल सर्विस...

0
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर वर्ष 2025 के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. संघ लोक...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में डीजे नाईट की धूम, डीजे कैंडिस ने दिखाया जलवा

0
देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में गुरूवार की शाम सभी को इंतज़ार था डीजे की दुनिया में धूम मचाने वाली डीजे कैंडिस रेडिंग का। माहौल में...

उत्तराखंड: चारधामों का किया जाएगा सुरक्षा ऑडिट, धामों की होगी कड़ी सुरक्षा

0
चारधाम यात्रा के सुरक्षा को लेकर सरकार को गंभीरता से निरीक्षण करने की जरूरत है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा ऑडिट करने और उनके परिसर...