Home उत्‍तराखंड हल्द्वानी : आज टमाटर 5 रुपये महंगा तो अन्य सब्जियां 5 से...

हल्द्वानी : आज टमाटर 5 रुपये महंगा तो अन्य सब्जियां 5 से 20 रुपये सस्ती

0

मंडी समिति हल्द्वानी ने आज के सब्जियों के दाम जारी कर दिए हैं। कल से आज टमाटर में 5 रुपये की उछाल तो वहीं अन्य सब्जियों में 5 से 20 रुपये की गिरावट आई है।

बता दे आज मंगलवार को जारी सूची में अदरक 200, टमाटर 110, शिमला मिर्च 95, बीन 95, फूलगोभी 80, नीबू 70, परमल 55, करेला 45, बैगन 45, तोरई 40, भिंडी 40, लौकी 40, कद्दू 40, आलू 34, प्याज 33, खीरा 33, कटहल 15 रुपये किलो बाजार में बिकेगा।

नोट – पर्वतीय क्षेत्रों तथा नैनीताल के लिए अतिरिक्त भाड़ा जोड़ते हुए अनुमानित दर निर्धारित की गई है।

वही जिला प्रशासन ने सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित और फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी को रोकने के लिए अनुश्रवण कमेटी बनाई। जो प्रतिदिन सब्जियों के मूल्य निरधारित करती है। साथ ही जिला प्रशासन ने निर्धारित कीमत से ज्यादा में सब्जी बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं।

🤙 हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश जोशी- 80576 22 315
🤙 कालाढूंगी क्षेत्र हेतु चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक- 9411178887
🤙 नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट- 9758512202
🤙 रामनगर दीपचंद बेलवाल पूर्ति निर- 9719332682

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version