Home एक नज़र इधर भी गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में किया पेश, विपक्ष...

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में किया पेश, विपक्ष का हंगामा

0

संसद का मानसून सत्र मणिपुर मुद्दे की वजह से अब तक खासा हंगामेदार रहा है। आज भी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर दो बजे तक स्थगित रही। दो बजे के बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई और सरकार ने दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में पेश किया, लेकिन तभी विपक्ष के सांसदों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद तीन बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश कर दिया है। जिसके बाद विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है। विधेयक पेश करते हुए अमित शाह ने कहा कि संविधान ने दिल्ली पर फैसले लेने का अधिकार केंद्र सरकार को दिया है।

विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आठ अगस्त से 10 अगस्त तक चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे। बता दें कि विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। इसी के लिए विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया ताकि अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री संसद में जवाब दें। सरकार के पास बहुमत है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव से सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपील की कि भाजपा के सांसद भी दिल्ली अध्यादेश बिल का विरोध करें। लोकसभा की कार्यवाही में आज दिल्ली अध्यादेश को लिस्टेड किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version