Home ताजा हलचल ICC की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा: 2024...

ICC की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा दावा: 2024 तक पूर्वोत्तर सभी राजधानियों के एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा

0

भारतीय वाणिज्य मंडल(ICC) की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर दावा किया है कि 2024 तक पूर्वोत्तर देश के सभी राजधानी एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में पूर्वोत्तर में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है.

शाह ने आगे कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि 8 में से 7 राज्य रेल मार्ग से जुड़े होंगे. कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्व भारत को सशक्त बनाने की दिशा में भारतीय वाणिज्य मंडल की भूमिका के उपयोगी बताया.

अमित शाह ने कहा, 1925 से लेकर भारत को गति देने में ICC संस्था ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आज इस संस्था के साथ बातचीत करने का मौका मिला. पूरे देश के इतिहास को अपने साथ देखा है. देश का आंदोलन, विभाजन भी देखा है. आज ICC बदलते हुए भारत में भी अपनी हिस्सेदारी देने को भी तैयार है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version