लव मैरिज के बाद भी पति पत्‍नी पर करता था शक, यूपी से घुमाने के बहाने लाया उत्‍तराखंड उतारा मौत के घाट

टनकपुर के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास कलमठ में मिली महिला की हत्या उसी के पति ने की थी। पुलिस के अनुसार, रिजवान से प्रेम विवाह करने वाली मुस्कान को उसी के पति ने अवैध संबंधों के शक पर 27 जनवरी को मौत के घाट उतारा था। वही मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने टनकपुर में मामले का पर्दाफाश किया।

बीती 28 जनवरी को टनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिचई में रेलवे पटरी के पास कलमठ में अज्ञात महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम में हत्या का मामला उजागर होने के बाद तीन फरवरी को टनकपुर कोतवाली में आइपीसी की धारा 302 व 201 में अज्ञान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई। मामले में पुलिस ने सीओ अविनाश वर्मा के निर्देशन व टनकपुर थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की।

मृतका की पहचान के लिए स्थानीय स्तर के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर पूछताछ की। बता दे चार अप्रैल को थाना भोजीपुरा में विवाहित महिला के गुमशुदा होने के संबंध में सूचना मिली। पूछताछ के बाद महिला की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान पुत्री हसमंत खान निवासी ग्राम घंघोरा घंघोरी थाना भोजीपुरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

मुस्कान का विवाह उसी गांव में रहने वाले रिजवान से हुआ था। पति पर शक होने पर पुलिस ने 25 वर्षीय रिजवान पुत्र सईद खान को गिरफ्तार कर लिया। रिजवान की निशानदेही पर होटल का आंगतुक रजिस्टर, होटल में ठहरने के लिए दिया अभियुक्त व मृतका का आधार कार्ड बरामद कर लिया।

मुख्य समाचार

भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

Topics

More

    भारत में वजन घटाने की क्रांति: Novo Nordisk ने लॉन्च की चमत्कारी दवा ‘Wegovy’

    दुनियाभर में प्रसिद्ध डेनिश फार्मा कंपनी Novo Nordisk ने...

    Related Articles