Home ताजा हलचल मोदी कर्नाटक आकर भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करें तो पूरा राज्य...

मोदी कर्नाटक आकर भ्रष्टाचार से लड़ने की बात करें तो पूरा राज्य उन पर हंसने लगेगा: राहुल गांधी

0

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कहा “पहले मोदी चुनाव के समय भ्रष्टाचार की बात करते थे. आज अगर नरेंद्र मोदी कर्नाटक में आकर भ्रष्टाचार की बात करें और कहें कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं तो शायद पूरा कर्नाटक हंसाना शुरू कर देगा और वह यह बात हिंदुस्तान में कहीं नहीं कह सकते हैं.”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘भाजपा का जो लक्ष्य है, वह गरीबों का पैसा छीनकर 3-4 सबसे बड़े उद्योगपतियों के हवाले करने का है. भाजपा के पास मूल रूप से फाइनेंशियल ट्रांसफर मैकेनिज्म है. इसका मतलब है कि गरीबों से पैसा लो और 2-4 उद्योगपतियों को दे दो. यही उनका सिस्टम है. नोटबंदी, गलत GST और कृषि कानून के कारण देश को नुकसान हुआ. आज देश की हालत यह है कि भाजपा चाहकर भी देश में रोजगार नहीं दे सकती, क्योंकि छोटे और लघु उद्योगों को भाजपा ने खत्म कर दिया है.”

बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “कर्नाटक में हमेशा कांग्रेस पार्टी की भावना रही है. यह कांग्रेस की स्वाभाविक स्थिति है. हमारे मन में बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हमें 150 से कम सीटें नहीं मिलेंगी. हम कर्नाटक को विकास के रास्ते पर वापस लाएंगे. यह पता लगाना बहुत आसान है कि कर्नाटक में असली काम कौन कर रहा है. हमें उस काम के आधार पर टिकट तय करना चाहिए जो वह व्यक्ति कांग्रेस के लिए कर रहा है. हमें कड़ी टक्कर के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, हमें सरकार बनाने के लिए लड़ना है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version