Home ताजा हलचल घर में कोरोना पेशेंट है तो संक्रमण से बचते हुए कैसे करें...

घर में कोरोना पेशेंट है तो संक्रमण से बचते हुए कैसे करें देखभाल, डॉ केके अग्रवाल से जानें

0

कोरोना ने बीते कुछ दिनों से विकराल रूप लिया हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच चुका है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. ऐसे में हमें कोरोना को लेकर ज्‍यादा से ज्‍यादा जागरूक होने की जरूरत है.

अक्‍सर देखा गया है कि ज्‍यादातर लोग कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के संपर्क में आकर ही कोविड-19 पॉजिटिव हो रहे हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि अगर आपके घर में कोई कोरोना पॉजिट‍िव हो गया है या फ‍िर घर में कोई ऐसे पेशे में है जिसमें ज्‍यादा लोगों के संपर्क में आना पड़ता है तो उन्‍हें ज्‍यादा ऐहतियात बरतने की जरूरत है.

इसके लिए हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्र‍ेसीडेंट डॉ केके अग्रवाल कुछ टिप्‍स सुझा रहे हैं, आइए जानें उनके बारे में.

डॉ अग्रवाल कहते हैं कि COVID-19 की दूसरी लहर में बड़ी संख्‍या में लोग संक्रम‍ित हो रहे हैं. ऐसे में अस्‍पतालों में भी बेड की कमी की खबरें आ रही हैं. ज्‍यादातर मरीजों को घर में रखकर भी ठीक किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप ये 4 स्‍टेप अपना सकते हैं.

  • सबसे पहला जरूरी कदम ये है कि आप अगर घर पर कोई पॉजिट‍िव पेशेंट हो गया है तो उन्‍हें तत्‍काल आइसोलेट करके खुद भी डबल मास्‍क पहनें.
  • जब भी किसी पॉजिट‍िव या सस्‍पेक्‍टेड मरीज से कॉन्‍टैक्‍ट करें तो हो सके तो घर पर भी फेस शील्‍ड पहनकर रखें, या पब्‍ल‍िक डीलिंग वाले जॉब पर जाएं तो भी फेस शील्‍ड जरूरी होता है.
  • इसके अलावा सबसे जरूरी है कि रोज दिन में दो बार povidone iodine के साथ गर्म पानी से गरारा करें.
  • इसके अलावा शू कवर भी पहन सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version