Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड आना है तो लानी ही होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, बिना रिपोर्ट...

उत्तराखंड आना है तो लानी ही होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, बिना रिपोर्ट हल्द्वानी पहुंचे 41 यात्रियों को किया आइसोलेट

0
सांकेतिक फोटो

हल्द्वानी: रोडवेज बस, हवाई जहाज या रेल, यात्रा चाहें किसी भी तरह की हो, उत्तराखंड में एंट्री पाने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट तो लानी ही होगी। हल्द्वानी में भी संबंधित सभी जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हैं। गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रश्मि पंत के नेतृत्व में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया गया।


जैसे ही जनशताब्दी एक्सप्रेस हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। वैसे ही टीम ने रिपोर्ट की जांच करना शुरू कर दिया। इनमें से 41 के पास कोरोना रिपोर्ट ना होने के कारण उनकी रैंडम सैंपलिंग की गई। बता दें कि जब तक आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आ जाती। तब तक इन्हें आइसोलेशन में रहना होगा।

कोरोना की रोकथाम के लिए फ्री हैंड मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो चला है। सरकार के आदेश हैं कि उत्तराखंड में किसी भी माध्यम से आने वालों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट चेक की जाए। अगर किसी के पास रिपोर्ट नहीं है तो फौरन उनकी जांच की जाए। इसी कड़ी में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर जांच के बाद 41 यात्रियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यात्रियों को सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी की भी जानकारी दी। विभाग की टीम ने लोगों से कहा कि मास्क, सैनेटाइजर और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version