मच्छरों से पाना चाहते हैं छुटकारा तो घर में लगाएं ये 10 पौधे

गर्मियों के मौसम में शाम होते ही मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. आमतौर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं. इन प्रोडक्ट्स में तरह-तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसकी बजाय आप मच्छरों से निजात पाने के लिए नेचर का सहारा ले सकते हैं.


यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 खूबसूरत पौधों के बारे में जो ना सिर्फ घर में मच्छरों को आने से रोकेंगे बल्कि ये आपके घर की रौनक भी बढ़ाएंगे. लेमन ग्रास- हर घर में लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध की वजह से किया जाता है.

लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है. इसकी मनमोहक और ताजगी भरी खुशबू एक तरफ जहां मूड फ्रेश करने का काम करती है वहीं इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं.
गेंदा- गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है.


लैवेंडर- मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में लैवेंडर का पौधा लगाएं.

लहसुन का पौधा- कहा जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें.


तुलसी- तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है. इसके पत्तों का इस्तेमाल आप चाय और काढ़ा बनाने के लिए कर सकते हैं. नीम का पौधा- मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में बगीचा है तो वहां नीम का पेड़ जरूर लगाएं. इससे घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे.

रोजमेरी- रोजमेरी के पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इन पौधों की खासियत है कि ये गर्मी के मौसम में अच्छी तरह पनपते हैं. इस पौधे को गमले में लगाकर ठंडे और सूखी जगह पर रखें.

कैटनिप- कैटनिप का इस्तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक औषधि में भी किया जाता है. मच्छर भगाने में ये बहुत असरदार है. यह पौधा हर मौसम में बढ़ जाता है. इसके फूल सफेद और लैवेंडर की तरह होते हैं. मच्छरों को दूर रखने के लिए इसे घर के खुली जगह लगाएं.

हॉर्समिंट- हॉर्समिंट के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं होती है. इसकी खुशबू सिट्रोनेला जैसी ही होती है. ये पौधे गर्म मौसम में उगते हैं. इनका इस्तेमाल भी कई तरह दवाओं में किया जाता है. घर में इसे लगाने से मच्छर पास नहीं फटकते हैं.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

अप्रैल में GST कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पहली बार ₹2.37 लाख करोड़ के पार

भारत सरकार ने अप्रैल 2025 में वस्तु एवं सेवा...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    NEET-UG पेपर लीक का शक! 1,500 से ज्यादा फर्जी दावे, Telegram और Instagram पर NTA की नजर

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा से...

    Related Articles