Home उत्‍तराखंड कुम्भ 2021: जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश, जानिये कुम्भ...

कुम्भ 2021: जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश, जानिये कुम्भ में क्या रहेंगे आकर्षण के केन्द्र

0

सचिवालय में कुंभ मेला समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी लाते हुए, बड़े निर्माण जनवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिए।मंगलवार की बैठक में पार्किंग टेंडर समिति, भू-आबंटन समिति सहित अन्य कमेटियों को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।

उन्होंने नगर निगम हरिद्वार में अपर मुख्य नगर आयुक्त सहित लेखपाल, कानूनगो की तैनाती भी शीघ्र करने को कहा।

बैठक में सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने बताया कि अब तक कुंभ मेले से सम्बन्धित 749 करोड़ लागत के कुल 166 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान लाईट एंड साउंड शो, चंडीघाट में आयोजित होने वाले शो और बैकग्राउण्ड म्यूजिक आकर्षण का केन्द्र होंगे।

बैठक में महानिदेशक सूचना डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कुंभ मेला में सूचना विभाग द्वारा किए जाने वाले मीडिया सेन्टर की स्थापना, संचालन संबंधित कार्ययोजना प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सचिव अमित नेगी, नितेश कुमार झा, सौजन्या, प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version