Home क्राइम छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर पांच टुकड़ों में काटा शव, दो...

छत्तीसगढ़ में पत्नी की हत्या कर पांच टुकड़ों में काटा शव, दो महीने तक पानी की टंकी में छिपा कर रखा

0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। बता दे कि यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके पांच टुकड़े किए। जिसके बाद उसने शव को पानी की टंकी में छिपा कर रख दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दे कि तखतपुर में चोरी हुई थी जिसके मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी। इस बीच एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली की पवन सिंह ठाकुर नाम का एक शख्स उसलापुर में किराए के मकान में रहता है। पुलिस को इस पर चोरी करने का शक था।

पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया। ठीक से जवाब नहीं देने पर पुलिस उसे उसके घर ले गई। पुलिस ने शख्स की मौजूदगी में तलाशी करना शुरू कर दिया। इस बीच सभी छत पर पहुंचे जहां से उन्हें तेज बदबू आई। जब पुलिस ने टंकी में झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
हालांकि चोरी का सामान खोज रही पुलिस ने टंकी के अंदर प्लास्टिक से लिपटा हुआ कुछ देखा, जिससे तेज बदबू आ रही थी। जब उसे निकालकर देखा तो उसमें एक महिला का शव पांच टुकड़ों में था। युवक से पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

बता दे कि शख्स ने कबूला की टंकी में पड़ा शव उसकी पत्नी सीता साहू का है। उसने दो महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को टंकी में छिपा दिया था।

हालांकि फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को टंकी से निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।
इसी के साथ पूछताछ में पता चला की आरोपी की दूसरी जाति की सीता साहू से लव मैरिज हुई था। वह सीता के साथ उसलापुर में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आए दिन झगड़े होते थे।

इसी को देखते हुए शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने जब पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला की शख्स कोई काम नहीं करता था और आराम से रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि शख्स नकली नोट चलाकर अपना गुजारा करता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version