इन राज्यों में अगले दो दिन तक शीत लहर के साथ बारिश के आसार, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

उत्तर-पश्चिम भारत में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश के साथ कड़क ठंड पड़ने की आशंका जताई है.

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार चंबा, स्पीति, कुल्लू और शिमला में अगले दो दिनों तक बर्फबारी के आसार है. इस दौरान तापमान में भी बड़ी गिरावट आएगी.

इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आज पूरी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की मध्यम से तीव्र बारिश होगी. वहीं 5 और 6 फरवरी को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में मध्यम बारिश और ओला गिरने के आसार हैं.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles