प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सम्मन किया है. इससे पहले उर्वशी रौतेला, पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से लेकर क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना जैसी बड़ी हस्तियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. ईडी की यह कार्रवाई देश में तेजी से बढ़ रहे अवैध सट्टेबाजी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए की जा रही हैं. चलिए जानते हैं, इसमें और किन-किन स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में समन भेजा है. इसके साथ एक्टर को 24 सितंबर को दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए बुलाया गया है. वहीं, इससे पहले उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को 16 सितंबर को तलब किया है. उन्हें दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. बता दें, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स कानूनी मुश्किल में घिर चुके हैं, जिनमें राणा दाग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के समक्ष पेश भी हो चुके हैं.
दरअसल, ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये साफ किया था कि ये प्लेटफॉर्म सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देते हैं और अक्सर वित्तीय संकट का कारण बनता है. खासतौर पर जब सेलिब्रिटी इस तरह के ऐप्स को प्रमोट करते हैं तो इसका बच्चों, युवाओं पर सीधे तौर पर असर पड़ता है और लोग इन्हें खेलने पर मजबूर हो जाते हैं. ईडी के मुताबिक, ये गेम शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर प्रचारित करते हैं फिर आकर्षक ऑफर्स देकर यूजर्स को लुभाते है. लेकिन असलियत ये है कि इन एप्स का एल्गोरिद्म धोखाधड़ी से भरा होता है, जो अलग-अलग डोमेन्स और माध्यमों से लोगों तक पहुंच बनाता है.