Home एक नज़र इधर भी बढ़ी डिमांड: इस बार नींबू के भाव आसमान पर, लोगों के खरीदने...

बढ़ी डिमांड: इस बार नींबू के भाव आसमान पर, लोगों के खरीदने में छूट रहे पसीने, इस वजह से हुआ महंगा

0

हर साल देश में टमाटर, प्याज और लहसुन की बढ़ी हुई कीमतें आम लोगों का बजट बिगाड़ देती हैं. लेकिन मौजूदा समय में इन सभी के दाम नियंत्रण में है. लेकिन इस बार नींबू ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि इस बार जब गर्मी आएगी और इसकी उपयोगिता बढ़ेगी तब नींबू के दाम आसमान छू जाएंगे. आमतौर पर हर साल मार्च के महीने में गर्मी की शुरुआत हो जाती है ऐसे में दुकानदार देशभर में सड़कों के किनारे नींबू पानी की दुकानें लगा लेते हैं. लेकिन इस नींबू इतना महंगा है कि सड़कों से आधी दुकानें गायब हो गई है. 5 रुपए से 10 में मिलने वाला नींबू पानी आज 20 से 25 रुपए में बिक रहा है. ऐसे ही सब्जी मंडियों में नींबू 200 से लेकर 300 रुपए प्रति किलो है. बता दें कि भीषण गर्मी के बीच नींबू पानी एक ऐसा अचूक उपाय है जिसे पीकर गर्मी से राहत मिलती है. लेकिन इन दिनों नींबू पानी पीना सहज नहीं रहा है.

यह आम आदमी की पहुंच से धीरे-धीरे दूर हो गया है. इसके पीछे कई महत्वपूर्ण कारण सामने आ रहा हैं. रसोई में नींबू की जरूरत गर्मी के दिनों में अधिक बढ़ जाती है. इन दिनों नींबू के भाव सुनकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. वर्तमान समय में नींबू महाराष्ट्र से आ रहा है. हर साल गर्मी के दिनों में नींबू के भाव बढ़ जाते हैं लेकिन इस बार आसमान पर पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र का नींबू 200 से 300 रूपए किलो तक होलसेल में बिक रहा है. यही नींबू फुटकर में 300 से 400 रूपए किलो तक बेचा जा रहा है. ऐसी स्थिति में एक नींबू 15 से 20 रुपए का पड़ रहा है.

फिलहाल नींबू के दामों में वृद्धि का कारण इसकी डिमांड देशभर में वरना बताया जा रहा है. वहीं इन दिनों देश में चैत्र नवरात्र और मुस्लिम धर्म में रमजान (रोजे) चल रहे हैं जिसकी वजह से नींबू की डिमांड बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिनों तक नींबू के दाम में ऐसे ही तेजी रहेगी.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version