Home ताजा हलचल देश में कोरोना का बढ़ता कहर: सक्रिय मामले भी 50 हजार के...

देश में कोरोना का बढ़ता कहर: सक्रिय मामले भी 50 हजार के पार

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना एक बार फिर से चिंता का कारण बनते जा रहा है. रोजाना मामलो में वृद्धि के साथ साथ सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि देश में सक्रिय मरीजो की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में नए संक्रमितों में मामूली कमी आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 6594 नए संक्रमित मिले और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50548 हो गई है. वहीं सोमवार को 8084 नए मरीज मिले थे.

कोरोना रिपोर्ट में एक नजर

  • बीते 24 घंटे मिले मिले 6,594 मरीज
  • अब तक कुल केस बढ़कर 4,32,36,695
  • 24 घंटे में सक्रिय केस 2553 बढ़े
  • सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 50,548
  • कुल केस में सक्रिय केस 0.12 फीसदी
  • मौजूदा कोविड रिकवरी रेट 98.67 फीसदी
  • दैनिक संक्रमण दर 2.05, साप्ताहिक दर 2.32
  • महामारी से अब तक उबरे लोग 4,26,61,370
  • कोरोना मृत्यु दर 1.21 फीसदी
  • कोविड टीकों की अब तक कुल खुराक 195.35 करोड़

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version