Home क्रिकेट IND vs ENG Test Series: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताई पांचवां...

IND vs ENG Test Series: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताई पांचवां टेस्ट मैच रद्द होने की असली वजह

0

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच रद्द होने के बाद कई तर​ह के ब्यान दिए जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी बयान दिया.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पूरे मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ते असली वजह बताई. द टेलीग्राफ के साथ बातचीत के दौरान गांगुली ने आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था जिसके कारण सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को रद्द किया गया.

उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया लेकिन इसके लिए आप उन्हें दोष नहीं दे सकते. फिजियो योगेश परमार खिलाड़ियों के इतने करीबी थे.

नितिन पटेल के खुद को आइसोलेशन में जाने के बाद उनके पास केवल एक ही विकल्प उपलब्ध था. वह खिलाड़ियों के साथ स्वतंत्र रूप से घुलमिल गए और यहां तक ​​​​कि उनके कोविड-19 टेस्ट भी किए गए. वह उन्हें मालिश भी देता था, वह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा था.

उन्होंने कहा, ‘ खिलाड़ी डर गए जब उन्हें पता चला कि वह (टीम फिजियो) कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें डर था कि वह शायद वे भी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं और वे डरे हुए थे. बायो बबल में रहना आसान नहीं है. बेशक, आपको उनकी भावनाओं का सम्मान करना होगा.’  

उन्होंने आगे कहा, ‘ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट रद्द कर दिया गया है. उन्हें काफी नुकसान हुआ है और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के लिए यह आसान नहीं होगा. चीजों को थोड़ा शांत होने दें, फिर हम चर्चा कर सकते हैं और निर्णय ले सकते हैं. जब भी यह अगले साल आयोजित किया जाता है, तो केवल टेस्ट मैच होना चाहिए क्योंकि अब यह सीरीज और ज्यादा नहीं चल सकती.’ 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version