Home खेल-खिलाड़ी IND vs NZ 2nd Test: मयंक का शतक, पहले दिन का...

IND vs NZ 2nd Test: मयंक का शतक, पहले दिन का स्कोर 221/4

0

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते चार विकेट पर 221 रन बना लिए.

मयंक अग्रवाल 120 और रिधिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. रात की बारिश के कारण सुबह के सत्र का खेल नहीं हो सका था. पहले दिन टीम इंडिया ने शुभमन गिल (44), चेतेश्वर पुजारा (0), कप्तान विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (18) के विकेट गंवा दिए. चारों विकेट स्पिनर ऐजाज पटेल ने लिए.

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और अजिंक्‍य रहाणे कानपुर टेस्‍ट में चोटिल होने के बाद मुंबई टेस्‍ट से बाहर हो गए हैं. वहीं न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन कोहनी में चोट के कारण मुंबई टेस्‍ट से बाहर हुए.

ध्‍यान दिला दें कि टीम इंडिया और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट ड्रॉ रहा था. भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचने के बाद चूक गई थी. मुंबई में भारतीय टीम के नियमित कप्‍तान विराट कोहली की वापसी हो रही है, जिससे मेजबान टीम के हौसले मजबूत हैं. वही केन विलियमसन चोट कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है.उनकी जगह टॉम लाथम कप्तानी कर रहे है.

दोनों की टीम इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव,

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम(कप्तान), रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, डेरिल मिशेल, टिम साउदी, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, रचिन रवींद्र।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version