Home खेल-खिलाड़ी IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया 223 सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने...

IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया 223 सिमटी, दक्षिण अफ्रीका ने गवाया एल्गर का विकेट

0
टीम इंडिया

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है. इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं.

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की सटीक लाइन लेंथ के सामने टीम इंडिया की पहली पारी 77.3 ओवर में 223 रन पर ऑलआउट हुई. टीम इंडिया की तरफ से कप्‍तान विराट कोहली (79) स्‍टार परफॉर्मर रहे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने चार विकेट लिए। मार्को जानसेन ने तीन विकेट चटकाए.

कप्तान विराट कोहली ने 79 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 17 रन बना लिए है.

यानी पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे. साउथ अफ्रीका की टीम इंडिया से पहली पारी के आधार पर 206 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं. भारत को दूसरे दिन अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.

साउथ अफ्रीका की टीम भी पारी की अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. कप्तान डीन एल्गर (3) को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया.

दूसरे टेस्ट में उन्हाेंने नाबाद 96 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में उनका विकेट टीम इंडिया और विराट कोहली के लिए महत्वपूर्ण है. एडेन मार्करम 8 और नाइटवॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी टीम इंडिया के स्‍कोर से 206 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं.

इससे पहले विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. कोहली ने 201 गेंद पर 79 रन बनाए. 12 चौका और एक छक्का लगाया. उन्होंने 158 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर की दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है. इससे उनकी संघर्षपूर्ण पारी को समझा जा सकता है.

इस टेस्ट मैच को जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी. टीम इंडिया ने लगातार तीसरे टेस्ट में टॉस जीता है और बल्लेबाजी का फैसला किया है. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस मैच में खेल रहे हैं. पीठ में तकलीफ के चलते वो पिछला मैच नहीं खेले थे.

टीम इंडिया: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

दक्षिण अफ्रीकी टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.

टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के मैदान पर 113 रनों से जीता था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में वापसी की और जोहानिसबर्ग में सात विकेट से जीत दर्ज की. अब तीसरा मैच निर्णायक हो चुका है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version