भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत, जल्द बहाल होंगी सीधी हवाई सेवाएं

भारत और चीन ने संबंधों को पुनर्निर्मित करने और द्विपक्षीय स्थिरता लाने का निर्णय लिया है। विदेश सचिव विक्रम मिश्र और चीन के उप विदेश मंत्री सुन वईदोंग (Sun Weidong) की नई दिल्ली में हुई बैठक में यह सहमति बनी कि दोनों देश प्रत्यक्ष हवाई सेवाओं को जल्द शुरू करने की प्रक्रिया तेज करेंगे। जनवरी में दोनों देशों ने पहले ही व्यापार, आर्थिक एवं कनेक्टिविटी मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया था।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दोनों देशों के तकनीकी अधिकारियों के बीच नई तकनीकी और सुरक्षा ढाँचों पर चर्चा आगे बढ़ाई जाएगी ताकि एयर कनेक्टिविटी सुगम हो सके । इसके अतिरिक्त, व्यापार एवं आर्थिक मतभेदों को हल करने के लिए ‘फंक्शनल संवाद’ प्रारंभ किए जाएंगे । विशेष रूप से दुर्लभ पृथ्वी धातुओं और अन्य आर्थिक हितों पर बातचीत तेज होगी ।

इस कदम को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने और लोगों के बीच संपर्क व व्यापार को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया जा रहा है। इसके अलावा, चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा भी द्विपक्षीय संवाद को और प्रगाढ़ बनाएगी।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles