Home ताजा हलचल भारत ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, देश में अब कुल संक्रमित 2 करोड़...

भारत ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, देश में अब कुल संक्रमित 2 करोड़ पार

0

भारत में सोमवार को कोरोना के 3 लाख 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। एक मई की तुलना में बीते 3 दिनों से नए मामले घटे जरूर हैं लेकिन अब देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है।

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मरीज 2 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए।

इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। मतलब चार माह में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।

एक दिन में 3400 से ज्यादा मरीजों की मौत
देश में सोमवार को कोरोना के 3,55,828 नए मामले आए तथा 3438 और मरीजों की मौत हो गई। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 75 हजार 543 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है।

जबकि मृतक संख्या 2 लाख 22 हजार 666 हो गई है। देश में 01 मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए। कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34,44,548 हो गई है।

दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें
राजधानी दिल्ली में सोमवार को रिकॉर्ड 448 लोगों ने कोरोना महामारी के चलते दम तोड़ दिया। मौतों का यह आंकड़ा अब तक सबसे ज्यादा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version