ताजा हलचल

सीमा सुरक्षा के लिए भारत ने ₹20,000 करोड़ की ड्रोन डील को दी रफ्तार, स्वदेशी निगरानी सिस्टम होगा मजबूत

सीमा सुरक्षा के लिए भारत ने ₹20,000 करोड़ की ड्रोन डील को दी रफ्तार, स्वदेशी निगरानी सिस्टम होगा मजबूत

भारत सरकार सीमा-surveillance को मजबूत करने के इरादे से लगभग ₹20,000 करोड़ की ड्रोन परियोजना को तेजिंग दे रही है। इसमें 87 मीडियम अल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) ड्रोन शामिल हैं, जिन्हें भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा।

यह प्रोजेक्ट ‘मेक इन इंडिया’ के तहत प्रयासरत है, जिससे विदेशी पर निर्भरता कम होगी एवं रक्षा उपकरणों में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी । भारतीय वायुसेना इस प्रस्ताव की अगुवाई करेगी, और रक्षा मंत्रालय इसी महीने उच्चस्तरीय बैठक में इसे अंतिम रूप देगा ।

प्रमुख निर्माणकर्ता कंपनियों में अदानी डिफेंस, HAL, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स, L&T, IdeaForge एवं NewSpace Research शामिल हैं। ये ड्रोन 35,000 फीट की ऊँचाई से 30 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम होंगे, तथा सीमा पर वास्तविक समय की निगरानी, इंटेलिजेंस और रिकोनिसेंस करेंगे ।

इतिहास में पहली बार भारतीय कंपनियां MALE‑क्लास ड्रोन का उत्पादन करेंगी — पहले बड़े ऑर्डर विदेशी कंपनियों को जाते थे। इस परियोजना से ‘भारत निर्मित’ ड्रोन उत्पादन इकोसिस्टम को बल मिलेगा और यह चीन‑पाकिस्तान सीमा पर सेना की जवाबदेही को मजबूत करेगा।

Exit mobile version